छत्तीसगढ़ में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। रायपुर में पिछले 10 दिनों में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री और अधिकतम 3.4 डिग्री गिरा है। ठंडी हवाओं की गति बढ़ने से अगले सप्ताह सर्दी तेज होने की संभावना है। 2021 और 2023 के तापमान रिकॉर्ड टूटे हैं। 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी में दोपहर से ही बादल छाए रहने का एहसास होता रहा, लेकिन ये बादल ना होकर धुंध थे. दरअसल ऊपरी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई. इसके कारण सर्दी का एहसास अधिक हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, साथ ही वातावरण के मध्य स्तर में नमी का आगमन प्रारंभ हो रहा है. इन स्थितियों के कारण न्यूनतम तापमान में एक-दो दिनों तक विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आज और कल, दो दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. इस दौरान ठंड का एहसास लोगों को होता रहेगा. 24-25 नवंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोत्तरी होगी. इसके कारण ठंड में हल्की कमी आएगी. हालांकि अधिक दिनों तक यह स्थिति नहीं रहेगी. 27 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी का सिलसिला फिर से शुरु हो जाएगा और ठंड बढ़ने लगेगी. तापमान में यह गिरावट मुख्यतः रायपुर सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में होगी. इसके अलावा वर्तमान में सरगुजा संभाग के जिन जिलों में शीतलहर की स्थिति निर्मित हो रही है, वहां भी इससे 24 के बाद राहत मिलेगी.