IND vs SL 3rd T20: श्रेयस अय्यर को मिला ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब

Spread the love

Team India ने श्रीलंका को धर्मशाला में तीसरे T20 मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. इस सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्हें आखिरी टी20 मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. श्रेयस ने आखिरी मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 73 रन बनाए. अय्यर ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी ⁹के बाद एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने मैच के बाद बताया वे किस तरह से बैटिंग कर रहे थे.

भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए श्रेयस ने कहा,मैं काफ़ी अच्छे तरीके से अपने शॉट्स को टाइम कर रहा था. जब इस तरह का मौका मिले और आप इस तरह प्रदर्शन करें तो काफी अच्छा महसूस होता है. आज का विकेट में डबल पेस था. मैंने इंजरी के बाद अच्छी तरह से वापसी की है. यह सफर इतना आसान नहीं था, मेरे लिए इस सीरीज में सबसे खास दूसरे टी20 में खेली गई पारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *