बिहार चुनाव: 15 सीटें नहीं, तो चुनाव नहीं… टिकट पर मांझी हुए इमोशनल, BJP की बढ़ गई टेंशन

Spread the love

Bihar Electio News 2025 : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में यह जानने की उत्सुकता है कि उनकी इस पहली लिस्ट का सीधा असर किस पर पड़ेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के आधिकारिक ऐलान के बाद से राज्य की राजनीतिक फिजां पूरी तरह बदल गई है. निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. एनडीए (NDA) और महागठबंधन जैसे सभी प्रमुख दल अब सीधे चुनावी मोड में आ गए हैं. इस बीच, दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर तेजी से जारी है.

इधर, केंद्रीय मंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं , अगर 15 से कम सीटें मिली तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. लेकिन हम एनडीए में ही बने रहेंगे.  हम सारी चीजों पर संसदीय बोर्ड में चर्चा करेंगे.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ सीमांचल क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहने वाले हैं. अब उनकी पार्टी मिथिलांचल में भी अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की तैयारी में है. पार्टी मिथिलांचल की चार विधानसभा सीटों, जिनमें जाले, बिस्फी, केवटी और दरभंगा शामिल हैं, पर प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *