आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने जूनियर असिस्टेंट सहित 3673 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट- hc.ap.nic.in पर आवेदन करें।
खास तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 21 अक्टूबर 2022
आवेदन की शुरुआती तारीख : 29 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 नवंबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कार्यालय अधीनस्थ (जिला न्यायालयों के लिए) – 1,520 पद
जूनियर असिस्टेंट- 681 पद
प्रोसेस सर्वर- 439 पद
कॉपिस्ट (जिला न्यायालयों के लिए) – 209 पद
टाइपिस्ट (जिला न्यायालयों के लिए) – 170 पद
फील्ड असिस्टेंट- 158 पद
कार्यालय अधीनस्थ (आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, सीधी भर्ती) – 135 पद
आशुलिपिक ग्रेड 3- 114 पद
परीक्षक- 112 पद
कॉपिस्ट- 20 पद
ड्राइवर (हल्का वाहन)- 20 पद
टाइपिस्ट- 16 पद
असिस्टेंट- 14 पद
परीक्षक- 13 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी- 13 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर- 11 पद
अनुभाग अधिकारी/न्यायालय अधिकारी/जांच अधिकारी/लेखा अधिकारी- 9 पद
रिकॉर्ड असिस्टेंट- 9 पद
ड्राइवर- 8 पद
ओवरसियर- 1 पद
असिस्टेंट ओवरसियर- 1 पद