New Raipur Chhattisgarh
रनवा रायपुर में अपनी सूत्रीय मांगों को लेकर डेढ़ माह से आंदोलनरत किसानों की मांगों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक बने थी जिसने आज एक महत्पूर्ण निर्णय लिया है। बैठक में सरकार ने 8 में से 6 मांग मानी।ली है। और किसानों।से आंदोलन खत्म करने को कहा है। समिति के अध्यक्ष मंत्री रवीेंद्र चौबे ने बताया कि सरकार का लगातार किसानों से संपर्क बना हुआ रहा और आज अच्छा निर्णय लिया गया है
।