वायुसेना में ग्रूप कैप्टन , अन्तरिक्ष यात्री शुभान्शु शुक्ला ने अमेरिका से लौटने के बाद , इसरो की अन्तरिक्ष जैकेट में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की और उन्हें एक्सिओम-4 का मिशन पैच और भारतीय तिरंगा भेंट किया जो वो अपने साथ अंतरार्ष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन में ले गए थे.
अन्तरिक्ष यात्री शुभान्शु शुक्ला ने मुलाक़ात की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से
शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे. पीएम मोदी ने उन्हें स्नेह से गले लगाया और कहा कि , शुभांशु की उपलब्धि पर देश को गर्व है . शुभांशु शुक्ला ने इस मौक़े पर प्रधानमन्त्री को वो विडिओ और तस्वीरें दिखाईं जो उन्होंने अन्तरिक्ष स्टेशन पर रहते हुए खींची थीं
अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर वापस लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी दिखाईं. ये मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इस मुलाकात से देश में अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है.








