फ़ोर्थ पिल्लर्स अपडेट..

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे बहादुर सैनिकों के असीम शौर्य , देवा भाव और सर्वोच्च बलिदान को नमन करने का दिवस है…वीरता हमें प्रेरित करती है…उनका बलिदान हमें विनम्र बनाता है और उनका समर्पण हमने सुरक्षित रखता है…आइये हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अपना योगदान दें

पी एम मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न एक महत्पूर्ण केबिनेट बैठक में देश में 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों और 28 नवोदय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी गई
स्वीकार किये गए केन्द्रीय विद्यालयों में 4 छत्तीसगढ़ के मुंगेली सूरजपुर बेमेतरा और जांजगिर चांपा जिले के हसौद में खोले जायेंगे, नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से भविष्य में देश भर में बयासी हज़ार विद्यार्थियों को कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है कि , हमारे बहादुर बलिदानी सैनिकों ने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु असीम साहस और देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए अमर गाथा रची है

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के एम्स आडिटोरियम में रिमोट का बटन दबाकर 100 दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। हमारी सरकार जन-जन को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित रहे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणसिंह देव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर सेनाओं के वीर जवानों एवं समस्त देशवासियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *