जी.एन.ए. महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया

Spread the love

शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा में प्राचार्य डाॅ. अनीता सरीन मैडम के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया गया। विश्व वन्य जीव सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन देश तथा छ.ग. राज्य के विभिन्न वन्य जीव अभ्यारणों, राष्ट्रीय उद्यानों, बायो स्पीयर्स रिजर्व, भारत के हाॅट स्पाॅट तथा संकटग्रस्त जातियों के विषय में विस्तृत जानकारी पाॅवर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन, प्रदर्षनी तथा वन्य जीवों से संबंधित फिल्म दिखाकर दिया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष श्रीमती रेखा कश्यप एवं अन्य सभी प्राध्यापकगणों ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर जीवविज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

4 अक्टूबर 2024 को वन्य जीवों पर प्रदर्शनी में प्रथम पायल साव, द्वितीय धनश्री साहू, एवं वमा भारती तृतीय स्थान पर विश्वजीत रहें तथा दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को पाॅवर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन में प्रथम स्थान सोनीका बंजारे, द्वितीय धनश्री साहू, तृतीय वमाभारती रही। इस तरह से पूरे सप्ताह भर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया तथा इसे अपने परिवेश एवं समाज में प्रसारित करने का निर्देश दिया गया।


इस कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र यादव, श्री अशोक वर्मा, डाॅ. शशिकिरण कुजूर श्री गुप्तेश्वर साहू, श्री मनीष कुमार सरवैया, डाॅ. प्रीति सोनी, डाॅ. विकास गुलहरे, डाॅ. नवनीत द्विवेदी, श्री रोहन अग्रवाल, श्री दीपक कुमार यादव, डाॅ. दीपिका त्रिपाठी, डाॅ. सुमित पंत, श्री राजन तिवारी, सुश्री इंद्राणी मरकाम, अतिथि व्याख्याता सत्यम डोंडे, राजू बरेठ, विनय देवांगन, श्रृति शुक्ला, पूर्णिमा चंदेल, प्रयोगशाला सहायक गौतमी कुर्रे, एवं श्री घनषश्याम यादव, श्री बेनु जायसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *