हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं मनपसंद वर की तलाश के लिए हरियाली तीज व्रत करती हैं.
साथ ही हरियाली तीज के दिन सोलह श्रृंगार करने, झूला झूलने का विधान है. महिलाएं गाने गाकर, हरे रंग की की साड़ी, चूड़ी पहनकर श्रृंगार करके यह पर्व धूमधाम से मनाती हैं.सावन की हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त 2023 को है. इस साल अधिकमास के कारण सभी व्रत-त्योहार देरी से आएंगे. सावन के शुक्ल पक्ष की शुरुआत 17 अगस्त 2023 को होगी, हरियाली तीज का व्रत सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस दिन सुहागिनें सूर्योदय से 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्धायु की कामना करती है. ये दिन शंकर-पार्वती जी को समर्पित है. इस साल हरियाली तीज बहुत खास संयोग लेकर आ रही है. आइए जानते हैं हरियाली तीज का मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि.
हरियाली तीज 2023 मुहूर्तसिद्ध योग – 18 अगस्त 2023, रात 08.28 – 19 अगस्त 2023, रात 09.19सुबह का मुहूर्त – सुबह 07.47 – सुबह 09.22दोपहर का मुहूर्त – दोपहर 12.32 – दोपहर 02.07शाम का मुहूर्त – शाम 06.52 – रात 07.15रात का मुहूर्त – प्रात: 12.10 – प्रात: 12.55 (20 अगस्त 2023)हरियाली तीज पर सुहागिनें जरुर करें ये 3 कामश्रृंगार में हरे रंग का इस्तेमाल – हरियाली तीज सुहाग पर्व है और सावन में आने से इसका महत्व दोगुना हो जाता है, क्योंकि सावन में चारों ओर हरियाली रहती है. हरा रंग शिव जी को भी अति प्रिय है इसलिए इस दिन स्त्रियां हरे रंग की चूड़ियां, हरी साड़ी, मेहंदी लगाएं. 16 श्रृंगार कर पूजा करें.
व्रत-पूजा – इस दिन सुहागिनों और कुंवारी लड़कियों को सूर्योदय से पहले उठकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. पूरे विधि विधान के साथ शंकर जी और माता पार्वती की पूजा करें और फिर अगले दिन व्रत का पारण करें. ये व्रत निर्जला रखा जाता है.