विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। वहीं, अगर उम्मीदवारों के नाम को देखें तो पार्टी ने 6 विधायकों की टिकट काट दी है। इस बार चित्रकोट विधानसभा से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल आमने सामने होंगे।
Chhattisgarh Congress Candidates List: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस नेतृत्व ने ये लिस्ट जारी की। एमपी में पार्टी ने 144 उम्मदीवारों की सूची निकाली है। वहीं छत्तीसगढ़ में 30 उम्मदीवारों के नाम शामिल हैं। जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ में किसे कहां से मिला टिकट।
छत्तीसगढ़ की पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल समेत 30 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। भूपेश बघेल को पाटन से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है। इनके अलावा पहली सूची में 30 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। काफी समय से कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार था। हालांकि, पार्टी लगातार ये कह रही थी कि नवरात्रि पर पहली लिस्ट जारी की जाएगी। अब पार्टी ने एमपी-छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी।
पहली लिस्ट में 7 नए चेहरों को मौका
छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। लिस्ट के मुताबिक 7 नए चेहरों को मौका दिया गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है। साजा से रविंद्र चौबे, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को टिकट मिला है।