रायपुर जिले के सभी गोठानों में 8 अप्रैल को गोठान पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा…

Spread the love

8 अप्रैल को नोडल अधिकारी, आरएईओ तथा गोठान समिति के सभी सदस्य अपने गोठान में अनिवार्य रूप से चार से पांच घण्टे उपस्थित रहकर गोठान की गतिविधियों का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। गोठान समितियों, स्वसहायता समूहों, चरवाहा आदि से चर्चा उपरांत समस्याओं की पहचान कर सूचीबद्ध करेंगे।

पहचान की गई समस्याओं और उसके समाधान के लिए सुधारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही गोठान को आरआईपीए के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना, क्रियान्वयन पर जानकारी एवं सुझाव प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

गोठानों में 8 अप्रैल को गोठान पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि गोठान पहुंच कार्यक्रम की डी-ब्रीफिंग 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडोटोरियम रायपुर में कलेक्टर द्वारा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने कहा है।

इंटर कालेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ‘आरोहण 2022″ का आयोजन आज से
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर की ओर से स्टेट लेवल इंटर कालेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ‘आरोहण 2022″ का आयोजन गुरुवार से शुरू हो रही है। प्रतियोगिता में 600 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस आयोजन में आउटडोर और इंडोर खेलों को शामिल किया गया है। इनमें वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन डबल, बैडमिंटन सिंगल एवं टेबल टेनिस शामिल है। प्रतियोगिता का फाइनल नौ अप्रैल को खेला जाएगा।

रायपुर जिले के सभी गोठानों में 8 अप्रैल को गोठान पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी ने कृषि विभाग तथा जिले के सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच गोठान पहुंच कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ था।गोठान की गतिविधियों का करेंगे निरीक्षण और कार्यकर्म को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *