
PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony News Updates In Hindi: ‘मैं शपथ लेता हूं..” राष्ट्रपति भवन के सभागार में जैसे ही यह शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से निकले, इन शब्दों ने इतिहास रच दिया। पंडित नेहरू के रिकार्ड की बराबरी के साथ ही पीएम मोदी ने लोकप्रियता का वैश्विक इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।

एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है।

मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज ने मंत्री पद की शपथ ली है।