पहले दिन बुधवार को पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लंच तक भारत ने तीन विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 12 और ऋषभ पंत 29 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। कप्तान केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए।
शानदार शुरुवात रही टीम इंडिया के 25 ओवर में सिर्फ 85 रन बने, वही 3 विकेट भी गिरे
भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। जबकि खालिद अहमद को एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्वीप कर शार्ट लेग की दिशा से सिंगल चुराना चाह रहे थे। लेकिन, बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई और यासिर ने कैच कर लिया।
- के एल राहुल (22) बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए। खालिद की बॉल राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में चली गई।
- विराट कोहली तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए। अंपायर ने अंगुली उठाई। लेकिन, कोहली ने पुजारा से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया। पर फैसला नहीं बदला।
- 41 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
- भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। दोनों आसानी से रन बटोर रहे थे। तभी गिल कैच दे बैठे।
- 3 स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया
- टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है। उसने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और आर. अश्विन को प्लेइंग में शामिल किया है। जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को शामिल किया गया हैं।