बिहार में एक कथित प्रेम ‘विवाह’ जानलेवा बन गया. अपनी बेटी और दो बेटों की हत्या के बाद द्रौपदी देवी चाहती हैं कि लड़के को फांसी की सज़ा मिले.
पुलिस का कहना है कि जिस लड़के ने द्रौपदी देवी की बेटी और दो बेटों को गोली मारी उसका नाम आशीष चौधरी है और उम्र 25 साल है. पुलिस ने बताया कि लड़का दलित है. यह मामला अंतरजातीय प्रेम विवाह का है और इसका अंत ख़ून से हुआ.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने इस मामले पर विस्तार से एक रिपोर्ट छापी है. आज की प्रेस रिव्यू में पहली ख़बर के रूप में इसी रिपोर्ट को पढ़ सकते हैं .
पुलिस का कहना है कि बिहार के लखीसराय ज़िले में छठ के दिन 25 साल के दलित युवक आशीष चौधरी ने अपनी कथित प्रेमिका और उसके दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी
आशीष चौधरी ने छठ पूजा के आख़िरी दिन सुबह अर्ध्य देकर आ रहे शशि झा के परिवार के लोगों पर नौ मिमी. की पिस्तौल से गोली चला दी. चौधरी के दोनों हाथों में पिस्तौल थी.