Success Story : कई ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो अपनी कामयाबी और फिर काम के साथ फिटनेस के लिए भी खासे मशहूर हैं. इसमें एक नाम आईएएस अधिकारी श्वेता मिश्रा का भी है. झारखंड की रहने वाली श्वेता मिश्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार से अधिक फॉलोवर हैं. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में.
उन्होंने साल 2017 में 376 रैंक के साथ यूपीएससी क्लीयर किया. उन्हें इंडियन ऑडिट एंड अकाउंटिंग सर्विस ऑफिसर पोस्ट मिली.
श्वेता मिश्रा झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में 376वीं रैंक हासिल किया था. उन्होंने यह कामयाबी सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की थी. हालांकि वह भारत सरकार के गृहमंत्रालय के पटना स्थित कार्यालय में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं.
सिविल सर्विस ऑफिसर श्वेता मिश्रा अपनी फिटनेस के लिए काफी मशूहर हैं. वह रोजाना रनिंग और कसरत करती हैं. वह हर दिन दस किलोमीटर की रनिंग करती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फिटनेस टिप्स भी देती हैं.