छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेशन एंड मीडिएशन (सीजीआईएएम) में 40 घंटे की मेडिएशन ट्रेनिंग आयोजित
14 से 18 अप्रैल तक चले इस कोर्स में 30 Law Graduate प्रोफेशनल और संस्थान प्रमुख रूप से हिस्सालिए
छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्बिट्रेशन एन्ड मेडिएशन (CGIAM) जो विगत मार्च में उद्घाटन हुआ है जिसके द्वारा 40 घंटे की मेडिएशन ट्रेनिंग आयोजित की गई है जिसमें 30 Law Graduate प्रोफेशनल और कुछ संस्थान प्रमुख ने रजिस्ट्रेशन कराया है यह सर्टिफिकेट कोर्स 14 से 18 अप्रैल तक चले इस कोर्स के बाद भाग लेने वाले( Participats) सर्टिफाइड मीडिएटर होंगे तथा मामलों में मध्यस्थता कर सकेंगे।
जावेद सर United Kingdom एव America से Mediation की Training ली है और Mediation/Arbitration के कन्वेंशन का हिस्सा रहे हैं. CGIAM द्वारा Law Students को Internship दिया जा रहा है पहले इंटर्नशिप की सीट फूल हो गई है एवं शीघ्र ही आर्बिट्रेशन के लिए सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन कर रही है जिसकी Date CGIAM के Website पर उपलब्ध रहेगी जिस तरह से देश में मुकदमे पेंडिंग है। मीडिएशन के माध्यम से ही मुकदमे कम करके समाज में शांति स्थापित की जा सकती है अवश्य Visit करें CGIAM. in एवं अन्य जानकारी CGIAM के कार्यालय से ले सकते हैं
इस बात को लेकर सीजीएम की संचालक हमीदा सिद्धिकी बहुत कान्फिडेंट कि आगे आने वाला समय परिपूर्ण मध्यस्थता तथा आर्बिट्रेशन का है और परंपरागत् मुकदमे का रास्ता छोड़कर मध्यस्थता से मामला निपटाना होगा।