नदी में नहाने गए 5 दोस्त एक साथ सभी एनीकेट को पार कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान सभी फिसल कर गिर गए मौके पर गोताखोरों ने चार लड़कों को तो निकाल दिया लेकिन एक बच्चे का कुछ पता नहीं चला है. गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं. बारिश के कारण नदी उफान पर आपको बता दें कि दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी अभी उफान पर है. शिवनाथ नदी एनीकेट के डेढ़ फुट ऊपर से पानी बह रहा है. घटना के बाद शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
पांचों के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई
मौके पर तैनात गोताखोरो ने चार लड़कों को सुरक्षित निकाल लिया
लेकिन एक लड़का तुषार साहू अभी भी लापता है
मौके पर गोताखोरों के साथ की एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है
जलस्तर बढ़ने से बच्चे की तलाश मुश्किल
घटना रविवार दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है.
घटना की सूचना के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर हैं और डूबे बच्चे की तलाश की जा रही है. बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा होने से बच्चे की तलाश मुश्किल हो रही है इस बारे में दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नदी में गिरे चार बच्चों को तो बचा लिया गया है. नदी में बहे पांचवे बच्चे की तलाश की जा रही है ये ही वजह है की शिवनाथ नदी के पास सभी को सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाती है लेकिन इसे गंभीरता से न लेने की वजह से उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती है