अटलजी के दिखाए मार्ग पर अग्रसर डबल इंजन की सरकार

Spread the love

FOURTHPILLARNEWS DESK 25.12.2023

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल जी का जन्मदिन है। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हर देशवासी के ह्दय में बसते हैं। श्री अटलजी बहुमुखी प्रतिभा से युक्त आकर्षक व्यक्तिव के धनी थे। देश उनमें एक सफल राजनेता, ओजस्वी वक्ता, कवि ह्दय, साहित्यकार एवं समाज सुधारक की छवि देखता है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता को हमारे अटलजी ने राष्ट्रीय पहचान दी। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य की स्थापना के स्वप्न को चरितार्थ किया। छत्तीसगढ़ के गठन का यह एक ऐसा अनुष्ठान था, जिसने श्री अटलजी को छत्तीसगढ़ महतारी का सबसे प्रिय सपूत बना दिया।

आज सत्ता पक्ष और विपक्ष ही नहीं प्रदेश के 3 करोड़ निवासियों के ह्दय में श्रद्धेय अटलजी के प्रति विशेष आस्था और अनुराग है।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल जी छत्तीसगढ़ के ह्दय में बसते हैं

छत्तीसगढ़ का गठन कर उन्होंने राज्य के विकास की आकांक्षाओं को मूर्त रूप दिया। आज छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल से संपन्नता की जो सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी अविरल धारा प्रवाहित हो रही है, उसके नायक श्रद्धेय अटलजी थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में केंद्र तथा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार अंत्योदय के उस मंत्र को साकार करने में जुटी है, जिसका मार्ग आदरणीय अटलजी ने दिखाया। केंद्र सरकार विगत 10 वर्ष से निरंतर विकसित भारत के संकल्प की यात्रा में अग्रसर है। जनसंघ और फिर भाजपा के संस्थापक आदरणीय श्री अटल जी के लिए राजनीति अंत्योदय को साकार करने का माध्यम था। वह जीवन भर एकात्म मानववाद के मंत्र पर चलते रहे। आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र से लेकर विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकारों में इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है।

तीन करोड़ छत्तीसगढ़िया ने अटलजी के बताए मार्ग पर चलते हुए जनकल्याण को जीवन का ध्येय बना चुके माननीय प्रधानमंत्री जी के शब्दों को गारंटी माना है

देश विविध क्षेत्रों में जिस प्रकार निरंतर प्रगति के नये सोपान गढ़ रहा है, वह अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से पहली बार हिंदी में उद्बोधन देकर विश्व जगत में हिंदी की जो प्राण प्रतिष्ठा की वह अनुकरणीय है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुआई में केंद्र सरकार ने जिस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए मातृभाषा एवं भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित किया है, वह सच्चे अर्थ में श्रद्धेय अटजी को एक आदरांजली है। माननीय अटलजी ने हमेशा राजनीति में शुचिता को अग्रणी रखा। भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य की जनता भ्रम और भ्रष्टाचार में लिपटी राजनीतिक करने वालों को सिरे से नकार चुकी है।

राजनीति में परिश्रम की पराकाष्ठा एवं प्रतिबद्धता को केंद्र में लाने का जो कार्य उन्होंने किया, वह किसी भी राजनीतिककर्मी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

देश के ऐसे जननायक और सच्चे सपूत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलते हुए हम सभी एक नया छत्तीसगढ़ बनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के अभिभावकत्व में हमें छत्तीसगढ़ को एक ऐसा राज्य बनाना है जो सुशासन, सामाजिक समानता और समरसता का केंद्र हो। अंत्योदय और एकात्म मानववाद के मंत्र से जन-जन के जीवन में समृद्धि लाने के लिए हम सभी को श्रद्धेय अटलजी के वैचारिक दर्शन, उनकी रीति-नीति को अपनाना होगा। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता के रूप में हमारे पास श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा सक्षम एवं महान नेतृत्व है। अब आवश्यकता है अटलजी जैसे राष्ट्रनायकों के व्यक्तित्व से प्राप्त प्रेरणा को अपने जीवन में उतारने की।

हेमंत पाणिग्रही, पत्रकार एवं स्तंभकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *