रायपुर: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। गंभीर हालत में उन्हें रायपुर लाने की तैयारी चल रही है। यह हादसा बेमेतरा से रायपुर लौटते समय हुआ। जानकारी के अनुसार, रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास मंत्री की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में मंत्री रामविचार नेताम और उनके अन्य साथी भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, मंत्री रामविचार नेताम को रायपुर लाया गया है।