ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु में बदलाव, तापमान में वृद्धि, कृषि पर बुरा प्रभाव, मृत्यु दर में वृद्धि, प्राकृतिक आवास का नुकसान जैसे हानिकारक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं.

Spread the love

इसके अलावा एक ऐसा दुष्प्रभाव भी है जिस पर किसी ने गौर नहीं किया है.

वो यह है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ जाएगी.

दुनिया के कई इलाकों मे हुयी रिसर्च से पता चल रहा है कि दुनिया में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर तेजी से फैल रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान बढ़ता जा रहा है.

वैज्ञानिकों की एक रिसर्च के अनुसार, जिन इलाकों मे तापमान कम हो रहा है, वहां मलेरिया जैसी बीमारी के मामले कम हो रहे हैं. जैसे – इथोपिया की उच्च भूमि में हो रहा है. इस रिसर्च से जलवायु परिवर्तन, तापमान और मच्छरों के बीच संबंध साफ दिखाई देता है.

जलवायु परिवर्तन तापमान को बढ़ाकर ही मच्छरों को फायदा नहीं पहुंचाता है बल्कि लंबे समय तक बरसात होने से भी मच्छर अच्छे से पनप सकते हैं. इसके अलावा सूखे के समय में लोग पानी को जमा करने लगते हैं जो मच्छरों के पनपने का कारण बन जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *