प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों को ये राशि 4 -4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में दी जाती है.10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में अब तक 11 किस्तें आ चुकी हैं. किसान फिलहाल 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बस कुछ घंटों का इंतजारसितंबर महीना खत्म होने में अब सिर्फ 3 दिन ही बाकी हैं. उम्मीद की जा रही थी कि इस महीने के दूसरे-तीसरे हफ्ते में 2 हजार रुपये किसानों के खाते में नजर आ सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 30 सितंबर तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है.
भूलेखों के सत्यापन की वजह से हो रही देरी
कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें ये पाया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कई अयोग्य लोगों द्वारा भी उठाया गया. इसी को देखते हुए किसानों के भूलेखों के सत्यापन में तेजी लाई गई है. अभी भी कई राज्यों में इन भूलेखों की जांच जारी है. माना जा रहा है कि इसी वजह से पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी होने में दे रही है.बिना ई-केवाईसी के नहीं मिलेगी 12वीं किस्तपीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. योजना की वेबसाइट से फिलहाल ई-केवाईसी की समय सीमा को लेकर जारी हो रहे अपडेट को हटा लिया गया. हालांकि, वेबसाइट पर जाकर किसान इस प्रकिया को पूरा कर लें वर्ना वह 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉलसरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किए गए आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सकते हैं और सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.