आज अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर, अनुकम्पा संघ, महामहिम राज्यपाल महोदया जी से महिलाओं ने सौजन्य मुलाकात की, उन्होंने आश्वाशन दिया अनुकम्पा नियुक्ति के लिए महोदया जी सीएम साहब से चर्चा करेगी राज्यपाल महोदया ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बातों को गंभीरता के साथ सुना और इस संबंध में जानकारी लेकर सहयोग करने की बात कही। इस दौरान श्रीमती माधुरी चंद्रा, गीता साहू, संतोषी राठौर और प्रमोद चौबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हम आपको बता दे कि, दिवंगत शिक्षक (पंचायत/ नगरीय निकाय) संवर्ग के आश्रितों, परिजनों को तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए पिछले महीने से दिवंगत शिक्षकों के 935 रिश्तेदार प्रदेश आई, हर जिलों से महिलाये अपने अधिकार के लिए अपने इरादों पर अडिग हैं
हम आपको एक बार इस बात की भी जानकारी दे दें कि, इससे पहले शिक्षक कर्मियों का संविलियन हुआ है लेकिन अब नियुक्ति को लेकर B.Ed D.ED और आरटीईटी (योग्यता और परिणाम) को लेकर अनिवार्यता कर दी गई है शायद यही वजह है कि पहले नौकरी दी गई उसके बाद अब आंदोलन करना पड़ रहा है अनशन भी करना शुरू दिया है 1 जुलाई 2018 को शिक्षा कर्मियों का संविलियन किया गया था
जितने भी पंचायत कर्मीयों की नियुक्ति हुई उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्तियां नही मिल पाई है कुछ दिन पूर्व अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ का विधानसभा घेराव जोरदार भी हुआ था I