“अदा मिसेज़ इंडिया” की विजेता आकाशवाणी की अनाउंसर दीपा मेश्राम भी रही

Spread the love

आकाशवाणी की अनाउंसर दीपा मेश्राम को मिला नव सृजन मंच छत्तीसगढ़ की ओर से “महतारी सम्मान 2024” 12 मार्च मंगलवार को छत्तीसगढ़ की विविध क्षेत्रों में कार्य कर एक मुकाम प्राप्त करने वाली 40 महिलाओ और 12 स्वसहायता समूहों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रुपिया, माला, मोहरी से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि हर्षिता पांडे पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ,विशिष्ठ अतिथि डी एस पी ललिता मेहर,किरण गजपाल प्राचार्य डिग्री गर्ल्स कालेज, जाकिर खान, कुसुम ताई दाबके ला कालेज रहे।

आकाशवाणी की अनाउंसर दीपा मेश्राम को मिला नव सृजन मंच छत्तीसगढ़ की ओर से “महतारी सम्मान 2024” 12 मार्च मंगलवार को छत्तीसगढ़ की विविध क्षेत्रों में कार्य कर एक मुकाम प्राप्त करने वाली 40 महिलाओ और 12 स्वसहायता समूहों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रुपिया, माला, मोहरी से सम्मान किया गया।


नवसृजन मंच आयोजन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने संस्था के कार्यकलाप और महतारी सम्मान आयोजन के ध्येय पर प्रकाश डाला। आयोजन की तैयारी को लेकर डा प्रीति सतपथी, डा रश्मि चावरे, मनीषा बघेल, नव सृजन मंच के संयोजक डा देवाशीष मुखर्जी, किशोर महानंद, मनोज जैन अनुपमा त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *