गैस, माइक्रोवेव या एयर फ्रायर…? खाना किसमें पकाये आज ये बड़ा सवाल है, हम सभी जानते हैं कि खाना हेल्दी खाया जाए तभी शरीर पर असर करता है. अगर आप खाने को सही तरीके से नहीं खाते हैं तो इसका शरीर पर असर उल्टा पड़ जाता है. अगर आप भी गैस, माइक्रोवेव में क्या खाना बनाने के लिए सबसे सेफ हैं जानना चाहते हैं तो आज यहां आपको सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.
Gas Vs Microwave Vs Air Fryer : सबसे बेहतर क्या है

अगर आप खाने को सही तरीके से नहीं खाते हैं तो इसका शरीर पर असर उल्टा पड़ जाता है. आज के समय में भी भारतीय घरों में खाना पकाने के लिए गैस का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि माइक्रोवेव को लेकर के लोगों के मन में ऐसी धारणा है कि माइक्रोवेव की रेडिएशन कैंसर की वजह बन सकता है और गैस स्टोव सुरक्षित है. लेकिन असलियत बिल्कुल उल्टी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर गैस, माइक्रोवेव और एयरफ्रायर में से कौन सा खाना बनाने के लिए सबसे हेल्दी है.

सबसे पहले बात करते हैं गैस स्टोव की तो आपको बता दें कि गैस स्टोव से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और VOCs (Volatile Organic Compounds) निकलते हैं. ये तीनों मिलकर फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ़, व्हीज़िंग (सीटी जैसी सांस) और अस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं. खासकर जो हर तरफ से बंद रहते हैं
आइये जानते हैं माइक्रोवेव कितना सुरक्षित है..?
माइक्रोवेव नॉन-आयोनाइजिंग वेव्स का इस्तेमाल करता है, जो सिर्फ खाने के पानी के अणुओं को गर्म करता है. इसमें खाना पकाने से धुआँ नहीं होता है ना ही धुएँ वाले टॉक्सिन्स निकलते हैं और ना ही किसी तरह की कैंसर वाली रेडिएशन निकलती है. इसके साथ ही न्यूट्रिएंट लॉस भी उबालने और तलने की तुलना में कम होता है.




खाना हेल्दी खाया जाए तभी शरीर पर असर करता है. अगर आप भी गैस, माइक्रोवेव में क्या खाना बनाने के लिए सबसे सेफ हैं जानना चाहते हैं तो आज यहां आपको सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.

भारतीय घरों में खाना पकाने के लिए गैस का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि माइक्रोवेव को लेकर के लोगों के मन में ऐसी धारणा है कि माइक्रोवेव की रेडिएशन कैंसर की वजह बन सकता है और गैस स्टोव सुरक्षित है. लेकिन असलियत बिल्कुल उल्टी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर गैस, माइक्रोवेव और एयरफ्रायर में से कौन सा खाना बनाने के लिए सबसे हेल्दी है.

एयर फ्रायर के साथ हमेशा सावधानी कैसे बरतें
एयर फ्रायर को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है लेकिन बहुत ज्यादा तापमान 120°C पर स्टार्च वाली चीज़ों में Acrylamide बन सकता है और ये (कैंसर पैदा करने वाला कंपाउंड) कहलाता है . फिर सबसे सुरक्षित क्या है..? आप कौन सी डिश बना रहे हैं इसके अनुसार आपके लिए किस चीज में खाना बनाना सही है इस बात का पता लगता है. क्या खाना पका रहे हैं इस हिसाब से ही अपने एप्लाऐंस का इस्तेमाल करें. कुछ बातें हैं कि, जिनका ध्यान रखें जैसे, खराब वेंटिलेशन, ओवरहीटेड तेल न होने दें, गंदे बर्नर कभी यूज़ ना करें ऐसे में “माइक्रोवेव VS गैस” वाली टेंशन अपने-आप खत्म हो जाएगी.




