Walk-a-cause is celebrating International Women’s Day in Raipur. Save the 𝗗𝗮𝘁𝗲 𝟭𝟯 𝗠𝗮𝗿𝗰𝗵 𝟮𝟬𝟮𝟮

Spread the love
बढ़ाइये एक कदम नारी शक्ति की और

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार 13 मार्च को तेलीबांधा तालाब(मरिन ड्राइव) मे WALK FOR CAUSE कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 बजे से…

बढ़ाइये एक कदम नारी शक्ति की और

रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम WALK FOR CAUSE का आयोजन करने जा रही है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए ये सप्ताह महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में रायपुर में 13 मार्च को वाक फॉर कॉज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि महिलाएं सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़े।

Walk-a-cause 𝗗𝗮𝘁𝗲 𝟭𝟯 𝗠𝗮𝗿𝗰𝗵 𝟮𝟬𝟮𝟮, Support Women Empowerment by walking 𝟯 𝗸𝗺 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗠𝗮𝗿𝗶𝗻𝗲 𝗗𝗿𝗶𝘃𝗲 𝘁𝗼 𝗚𝗵𝗮𝗿𝗶 𝗖𝗵𝗼𝘄𝗸 .

रविवार 13 मार्च सुबह 6:00 बजे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक 3 किलोमीटर तक महिला पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अतिरिक्त बल के बड़े अधिकारी व शहर के अन्य समाज सेविका इस दौड़ में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *