आगामी 7 से 9 अगस्त तक मॉरिशस में आयोजित है हिन्दी पर केन्द्रित समारोह : विश्वरंग 2024

Spread the love

आगामी 7 अगस्त से 9 अगस्त तक मॉरिशस में विश्व हिंदी सचिवालय ( मॉरिशस ) , विश्व रंग सचिवालय (भारत) और भोपाल भारत स्थित रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पर केन्द्रित 3 दिवसीय समारोह विश्वरंग 2024 आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत के अलावा विश्व के अनेक देशों से हिन्दी की सेवा में लगे लेखक कवि , कहानीकार और मीडिया कर्मी हिस्सा ले रहे हैं .

इस आयोजन में टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिन्दी केंद्र ( भारत ), टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र ( भारत ) ,महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट , रविन्द्रनाथ टैगोर इंस्टिट्यूट , हिन्दी स्पीकिंग यूनियन , हिन्दी प्रचारणी सभा , महर्षि दयानंद इंस्टिट्यूट ( मॉरिशस ) , वनमाली सृजन पीठ ( भारत ) के अलावा 50 से अधिक संस्थान हिन्दी के इस वैश्विक आयोजन में सहयोगी हैं .

इस आयोजन में भारत के अलावा मॉरिशस , , नेपाल , सूरीनाम , तज़ाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात , यूनायटेड किंगडम , क़तर , केन्या , ऑस्ट्रेलिया , इंडोनेशिया , रूस , जापान , संयुक्त राज्य अमेरिका , बहरीन , तंज़ानिया , नाईज़ीरिया , घाना , न्यूज़ीलैंड , श्रीलंका से रचनाकार भाग ले रहे हैं .

विदित हो मॉरिशस में आयोजित विश्वरंग 2024 में छत्तीसगढ़ की दो प्रतिभाएं आमंत्रित हैं ये हैं जाने माने पटकथा और संवाद लेखक और नाटककार अशोक मिश्रा और विविध भारती सेवा के पूर्व उद्घोषक और 4th पिलर्स टीम के वरिष्ठ सदस्य कमल शर्मा . मॉरिशस में आयोजित विश्वरंग 2024 के 9 अगस्त के 18 वें सत्र का कमल शर्मा संचालन करेंगे जिसका विषय है : “हिन्दी फ़िल्में और विश्व हिन्दी प्रसार“

इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक और नामचीन कवि श्री लीलाधर मंडलोई , इस सत्र के अन्य वक्ता होंगे , भारत से जाने माने पटकथा और संवाद लेखक श्री अशोक मिश्रा , श्री विजय मल्होत्रा , श्री इन्द्रजीत सिंह , डॉक्टर मनीष चौधरी , मॉरिशस से श्री युधिष्ठिर मनबोध और श्री रीतेश मोहाबीर और की रूस से इरिना सोकोलोवो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *