
आगामी 7 अगस्त से 9 अगस्त तक मॉरिशस में विश्व हिंदी सचिवालय ( मॉरिशस ) , विश्व रंग सचिवालय (भारत) और भोपाल भारत स्थित रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पर केन्द्रित 3 दिवसीय समारोह विश्वरंग 2024 आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत के अलावा विश्व के अनेक देशों से हिन्दी की सेवा में लगे लेखक कवि , कहानीकार और मीडिया कर्मी हिस्सा ले रहे हैं .

इस आयोजन में भारत के अलावा मॉरिशस , , नेपाल , सूरीनाम , तज़ाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात , यूनायटेड किंगडम , क़तर , केन्या , ऑस्ट्रेलिया , इंडोनेशिया , रूस , जापान , संयुक्त राज्य अमेरिका , बहरीन , तंज़ानिया , नाईज़ीरिया , घाना , न्यूज़ीलैंड , श्रीलंका से रचनाकार भाग ले रहे हैं .

इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक और नामचीन कवि श्री लीलाधर मंडलोई , इस सत्र के अन्य वक्ता होंगे , भारत से जाने माने पटकथा और संवाद लेखक श्री अशोक मिश्रा , श्री विजय मल्होत्रा , श्री इन्द्रजीत सिंह , डॉक्टर मनीष चौधरी , मॉरिशस से श्री युधिष्ठिर मनबोध और श्री रीतेश मोहाबीर और की रूस से इरिना सोकोलोवो
