इस आयोजन में भारत के अलावा मॉरिशस , , नेपाल , सूरीनाम , तज़ाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात , यूनायटेड किंगडम , क़तर , केन्या , ऑस्ट्रेलिया , इंडोनेशिया , रूस , जापान , संयुक्त राज्य अमेरिका , बहरीन , तंज़ानिया , नाईज़ीरिया , घाना , न्यूज़ीलैंड , श्रीलंका से रचनाकार भाग ले रहे हैं .
इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक और नामचीन कवि श्री लीलाधर मंडलोई , इस सत्र के अन्य वक्ता होंगे , भारत से जाने माने पटकथा और संवाद लेखक श्री अशोक मिश्रा , श्री विजय मल्होत्रा , श्री इन्द्रजीत सिंह , डॉक्टर मनीष चौधरी , मॉरिशस से श्री युधिष्ठिर मनबोध और श्री रीतेश मोहाबीर और की रूस से इरिना सोकोलोवो