चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक कौन हैं विष्णु देव सायChhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai:छत्तीसगढ़ के अगले सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय होंगे. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. साय के पास 33 साल का राजनीतिक अनुभव है
2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उन्हें मैदान में नहीं उतारा, क्योंकि पार्टी ने 2018 में राज्य विधानसभा चुनाव हारने के बाद अपने किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं दोहराने का फैसला नहीं किया था.उन्होंने इस बार के चुनाव में कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. विष्णुदेव प्रधानमंत्री मोदी की पहली कैबिनेट में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री थे और राज्य भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. जून 2020 में पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और अगस्त 2022 तक वो अध्यक्ष पद पर रहे.
भारत के संविधान की धारा 164 के तहत श्री विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और केबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया।
10 दिसंबर 2023/राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव ने वर्ष 2023 की छत्तीसगढ़ राज्य नव गठित विधानसभा के अपनेे नव निर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति से प्रदेश विधायक दल का नेता श्री विष्णुदेव साय को चयनित किये जाने संबंधित पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने श्री विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अटकलों पर विराम, आदिवासी नेता को कमान
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने श्री विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत श्री विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया
कहा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद दिल्ली से मुहर लगी. जैसा कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी किसी आदिवासी नेता को सूबे का सीएम बनाएगी. कहा ये भी जा रहा था कि किसी महिला नेता को भी मौका मिल सकता है. बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया था. और अचानक बड़ा फैसला ले किया
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, श्री सर्वानंद सोनोवाल, श्री मनसुख मांडविया, श्री ओम माथुर सहित नवनिर्वाचित विधायक, पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।