डैशिंग लुक ‘छावा’ से लीक हुआ Vicky Kaushal का बेहतरीन अन्दाज़, छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में रातों रात फेमस हुए.

Spread the love

‘छावा’ से लीक हुआ Vicky Kaushal का लुक, छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में आए नजर
लीक हुई फोटोज में विक्की कौशल को एकदम नए अवतार में देखा जा सकता है एक्टर, छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक इतना बढ़िया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.

Chhava: ‘छावा’ पर आया बड़ा अपडेट, विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना एक साथ परदे पर धूम मचाएंगे

विक्की कौशल के लिए किसी भी किरदार को निभाना मुश्किल नहीं है. एक्टर हर नए किरदार में ऐसे ढलते हैं कि उन्हें अलग देखना मुश्किल हो जाता है. लगता है कि एक एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है. विक्की अपनी नई फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्हें छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में देखा जाएग


अब फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. फोटोज में विक्की कौशल को एकदम नए अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक इतना बढ़िया है कि … उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. इन तस्वीरों को ट्विटर (अब X) पर एक फैन पेज ने शेयर किया है. तस्वीरों में विक्की, लंबी दाढ़ी-मूंछों और लंबे बालों वाले… रुद्राक्ष लगे भी नजर आ रहे हैं.

विक्की के माथे पर सफेद चंदन ने त्रिपुंड बना है और कानों में भारी कुंडल हैं. गले में रुद्राक्ष और छोटी सीपियों की माला है. एक्टर ने वॉरियर अवतार लिया हुआ है, उनके कपड़े काफी सिंपल हैं. तस्वीरों से साफ है कि विक्की कौशल के लुक पर काफी मेहनत की गई है. एक्टर इनमें कहीं जाते दिख रहे हैं. विक्की का ये रूप फैंस का दिल खुश कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *