प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर देश भर में कई कार्यक्रम हुए। सीएम साय रायपुर में भारत माता की सामूहिक आरती में शामिल होकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया। प्रदेशभर के भाजपा कार्यालयों में भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नमन किया।
रायपुर में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी सहित कई गणमान्य लोग वहां मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बस्तर जिले के दरभा विकासखंड में अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इसे सीएम इंफ्रास्ट्रक्चर रिसोर्स एंड अपग्रेडेशन मद के तहत बनाया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और निदान के उपाए किए।
रायपुर में राज्य और जिला स्तरीय उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सम्मान के लिए आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से शुभकामनाएं और छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया। विजय शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से भी सौजन्य भेंट की।
डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करें, जिससे किसी को अफसरों के चक्कर न काटने पड़े और उनके काम आसानी से हो जाएं।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की पहल पर नई शिक्षा नीति के तहत कोरबा जिले के प्राइमरी और मीडिल स्कूल के बच्चों को मिड डे मिल से पहले पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा। इसकी शुरूआत जिले के कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के स्कूलों से होगी, जिसका विस्तार निकट भविष्य में जिले के बाकी विकासखंडों में होगा।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बेमेतरा जिले के बाघुल गांव में 18 लाख तिरसठ हजार की लागत से बने नए ग्राम पंचायत भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग गांव के सरपंच, पंच और ग्रामीण बैठक से लेकर प्रशिक्षण देने तक के लिए किया जायेगा ।
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में संपूर्णता अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी मौजूद रहीं।
छत्तीसगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। शनिवार को वन मंत्री केदार कश्यप ने रायपुर में मौलश्री पौधा लगाया। वहीं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने नीम का पौधा लगाया। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा में आंवला का पौधा लगाया। आम लोग भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।