
स्पेशल कवर पेज 4th पिलर्स डेस्क

आज विश्व ह्रदय यानि दिल दिवस है ..और दिल हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे सम्पूर्ण शरीर को रक्त की सप्लाई करता है …. एक गीत की पंक्तियाँ हैं दिल का हाल सुने दिल वाला…इन पंक्तियों में हम सबके लिए एक चेतावनी भी है कि , हम अपने दिल का हाल सुनें और अगर दिल में कोई तकलीफ़ हो तो दिल का हाल दिल के डॉक्टर यानी ह्रदय रोग विशेषज्ञ को भी ज़रूर सुनाएँ … दिल को हालांकि रूमानियत से जोड़ा जाता है और दिल पर कितने ही शेर और कवितायेँ लिखी जा चुकी हैं लेकिन अगर दिल की देखभाल दिल लगाकर न की जाए तो दिल भी धोखा दे सकता है …यानी काम करना बंद कर सकता है…दिल के दुश्मन भी हज़ार हैं कहने का मतलब ये है कि हमारा खान-पान , हमारी जीवन शैली , वंशानुगत दोष , जन्मजात दोष , संक्रमण जैसे दिल के अनेक दुश्मन हैं .
