चुनावी सीजन है, तो हर दल, हर नेता साथी तलाशने में लगा रहता है. महाराष्ट्र में पहले से ही पेंच फंसा हुआ है. सिर्फ इंडिया गठबंधन के लिए ही नहीं, बल्कि एनडीए के लिए भी. अब इस बीच महाराष्ट्र के नेताओं का ऑफर वाला दौर चल रहा है. ऐसे में आज उद्धव ठाकरे के बयान ने तो बवाल ही मचा दिया.