मोहित रैना की सीरीज द फ्रीलांसर का कंक्लूजन… स्ट्रीम हो गया है. इसके पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. अविनाश कामथ (मोहित रैना) ने एक संकल्प लिया था कि वो इस्लामिक स्टेट के चंगुल से आलिया को छुड़ाकर दम लेंगे. तो क्या वो ऐसा कर पाए हैं? कैसी बनी है ये सीरीज, जानते हैं. आतंकी संगठन ISIS की गिरफ्त में अगर आपका कोई अपना फंस जाए तो क्या करेंगे? पुलिस, सिस्टम और जितनी भी पावरफुल एजेंसीज हैं उनसे कॉन्टैक्ट करेंगे.