बंगाल विभाजन के दर्द पर आधारित फ़िल्म, शबरी का मोहन नाम बदला, अब बंगाल 1947 के नाम से होगी फ़िल्म रिलीज

Spread the love

खैरागढ़ में हुई शूटिंग फ़िल्म शबरी का मोहन का बदल गया नाम,अब बंगाल 1947 के नाम से होगा फ़िल्म रिलीज,बंगाल विभाजन के दर्द पर आधारित हैं फ़िल्म बंगाल 1947 पिछले वर्ष हुई बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर आकाश आदित्य लामा की फिल्म है

छत्तीसगढ़ के भिलाई से गहरा रिश्ता रखने वाले मुंबई के डाइरेक्टर आकाश आदित्य लामा,प्रड्यूसर सतीश पांडे एवं रिशव पांडे की फ़िल्म शबरी का मोहन का शूटिंग छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुंदर वादियों के विभिन्न स्थानों पर जैसे चित्रकूट कांगेर घाटी जगदलपुर एवं परलकोट क्षेत्र के प्राकृतिक दृश्यों के बीच एवं कई बंगाली गाँव में बंग समुदाय की परंपरा रीतिरिवाजों से शबरी का मोहन फ़िल्म का शूटिंग किया गया था।

उल्लेखनीय है की फ़िल्म की शूटिंग इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय खैरागढ़ के महल, कवर्धा छुईखड़ान व गंडई में भी हुई है।

फ़िल्म शबीर का मोहन से नाम बदलकर बंगाल 1947 रखा गया है जो बोहत जल्द रिलीज होकर सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा मिली जानकारी के अनुसार यहां फ़िल्म बंगाल विभाजन के दर्द एवं बंग सममुद की रहन सहन वेश भूषा रीति रिवाजों के आधारित बनाया गया है इस लिए

वही पूरी शूटिंग की अलग अलग दृश्य एवं बंग समुदाय से मिलने के बाद बंग समुदाय से प्रभावित होकर एवं बंगाल विभाजन का दर्द की किस्सा बंग बंधुओं से सुनकर शबरी का मोहन फ़िल्म का डाइरेक्टर आकाश आदित् लामा,प्रड्यूसर सतीश पांडे एवं रिशव पांडे ने इस फ़िल्म का नाम शबीर का मोहन को बदलकर बंगाल 1947 का नाम दिया है,

इस फ़िल्म का चयन प्रतिष्ठित बंगाल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल कोलकाता के चयन होना एक उपलब्धि है

इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है अंकुर, अरवम, सुरभि श्रीवास्तव, डॉक्टर अनिल रस्तोगी, आदित्य लाखिया, डॉक्टर योगेन्द्र चौबे, विक्रम ओंकार दास मानिकपुरी जैसे बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण कलाकारों ने भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म के निर्देशक आकाशदित्य लामा ने बताया की जल्द ही इस फ़िल्म का प्रदर्शन देश के अन्य सिनेमा घरों मे भी किया जाएगा।

इस फ़िल्म का चयन प्रतिष्ठित बंगाल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल कोलकाता के चयन होना एक उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *