अकोला की VJ Crop Sciences Pvt. Ltd. पर जिला भरारी पथक ने छापा मारकर एक्सपायरी कीटनाशकों को नई बोतलों में भरते रंगेहाथ पकड़ा. ₹21.95 लाख का स्टॉक जब्त कर बिक्री पर रोक लगाई गई है. साथ ही 8 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. कीटनाशक अधिनियम के उल्लंघन पर कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र के अकोला जिले में किसानों की फसल सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है. MIDC क्षेत्र में स्थित VJ Crop Sciences Pvt. Ltd. नामक कीटनाशक निर्माण कंपनी पर 20 जुलाई को जिला भरारी पथक ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की. कंपनी पर पुराने और एक्सपायरी कीटनाशकों को नई बोतलों में भरकर दोबारा बेचने का आरोप है.