रौशनी से जगमगाएगा चीखली स्कूल का मैदान : सांसद संतोष पाण्डेय

Spread the love

बच्चों का उत्साह उमंग देख कर सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी कहा कि, अब रौशनी से जगमगाएगा चीखली स्कूल का मैदान : और उन्होंने चीखली स्कूल मैदान में फ्लड लाइट की सौगात दी और आख़िरकार शिवनगर बुल्स, रमन बाजार वारियर्स, शांतिनगर शूरमा एवं चीखली ड्रैगन्स ने जीते अपने-अपने मैच

राजनांदगांव 05.06.2025।
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री संतोष पाण्डेय (राजनांदगांव लोकसभा) की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री खूबचंद पारख ने की। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री श्री राजेन्द्र गोलछा, पार्षद श्री शिव वर्मा, श्री कन्हैया सुनील साहू तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री ब्राह्मणंद चौबे, श्री नारायण यादव, श्री रामप्रसाद यादव, श्री मोहम्मद असलम, श्री सुरेश डेकाटे एवं श्री ललित नायडू उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को खेल से जोड़ने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में चीखली स्कूल के मैदान में फ्लड लाइट लगाने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख ने कहा कि राजनांदगांव का हॉकी में स्वर्णिम इतिहास रहा है और रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसायटी उस गौरवशाली युग को पुनः जीवंत करने का कार्य कर रही है।
भाजपा महामंत्री श्री राजेन्द्र गोलछा ने भी लीग की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों को न सिर्फ खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

मैच परिणाम:
पहला मैच
रामनगर हीरोज बनाम शिवनगर बुल्स
इस रोमांचक मुकाबले में शिवनगर बुल्स ने 3-2 से जीत दर्ज की। शिवनगर की ओर से अमल ने 2 और उदित मणि साहू ने 1 गोल किया।

दूसरा मैच
सोलखोली स्ट्राइकर्स बनाम रमन बाजार वारियर्स
रमन बाजार वारियर्स ने यह मुकाबला अपने नाम किया। टीम के लिए प्रताप राजपूत और सिद्धार्थ ने 1-1 गोल किए। सोलखोली की ओर से पुष्पिता ने 1 गोल किया।

तीसरा मैच
शांतिनगर शूरमा बनाम चीखली ड्रैगन्स
दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद शूटआउट में शांतिनगर शूरमा ने जीत हासिल की। शांतिनगर की ओर से विवेक यादव ने 2, देवेंद्र मानिकपुरी व योगेंद्र यादव ने 1-1 गोल किए। चीखली की ओर से अजय यादव ने 2 गोल किए।

चौथा और अंतिम मैच
चीखली ड्रैगन्स बनाम शंकरपुर फाइटर्स
यह मुकाबला भी शूटआउट तक गया, जिसमें चीखली ड्रैगन्स ने शानदार जीत दर्ज की।

कल के मैच (6 जून)
3:00 बजे: रामनगर हीरोज बनाम राइजिंग स्टार गौरीनगर

4:00 बजे: दीनदयाल चैलेंजर्स बनाम रमन बाजार वारियर्स

5:00 बजे: शांतिनगर शूरमा बनाम चीखली ड्रैगन्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *