रायपुर, 05 फरवरी 2024/श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राजधानी रायपुर के रेल्वे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली 12 कोच वाली विशेष ट्रेन आज 850 राम भक्तों की टोली को लेकर रवाना हुई। ट्रेन में भगवान राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह दिखाई दिया।
स्पेशल ट्रेन से तिल्दा-नेवरा से भगवान रामलला के दर्शन करने अपनी पत्नी श्रीमती देवकी वर्मा के साथ अयोध्या जा रहे श्री तुलसी राम वर्मा ने बताया कि अयोध्या में जब भगवान राम लला झोपड़ी में रहते थे, तब उनके दर्शन किये थे। हमारा सौभाग्य है कि अब तीर्थयात्रा में अयोध्या धाम जाने का फिर अवसर मिला है। उन्होंने योजना के माध्यम से अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का भी आभार जताया।