मकर संक्रांति और लोहड़ी के अवसर पर देश के कई हिस्सों में पंतग उड़ाने का रिवाज है। लेकिन पगंतबाजी की ये परपंरा चाइनीज मांझे के कारण अब जानलेवा साबित हो रही है। हालांकि देश में चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक है इसके बावजूद चाइनीज मांझे खुलेआम बिक रहे हैं। चाइनीज मांझे के कारण मध्य प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात से लोगों की मौत की खबरें आईं हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उधर हैदराबाद में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। हादसा हैदराबाद के इंद्रा रेड्डी फ्लाईओवर पर उस वक्त हुआ जब सेना के जवान कोटेश्वर रेड्डी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर जा रहे थे।
दिल्ली में चाइनीज मांझे के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने की कड़ी कार्रवाई, व्यापारियों को भी दी गई चेतावनी नागपुर पुलिस ने जब्त किया 25 लाख रुपये का चाइनीज मांझा, चलाया रोड रोलर
इंदौर में चाइनीज मांझे से पिछले सात दिन के अंदर दो लोगों का गला कट गया और दोनों की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। इंदौर में रविवार को रघुवीर धाकड़ अपनी बाइक से जा रहे थे तभी चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंसा और उनका गला कट गया। ज्यादा खून बहने के चलते हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रघुवीर धाकड़ की मौत हो गई। उनके परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से पंतगबाजी पर रोक लगाने की मांग की है।
इंपोर्ट पर सरकार रोक क्यों नहीं लगाती?
अब आपके मन में सवाल आएगा कि जब चाइनीज मांझा इतना खतरनाक है तो इसके इंपोर्ट पर सरकार रोक क्यों नहीं लगाती? हकीकत ये है कि चाइनीज मांझे के इंपोर्ट पर बैन है लेकिन अब इस तरह का मांझा हमारे देश में भी लोग चोरी छुपे बनाते और बेचते हैं। चाइनीज मांझा बनाने में धागे की जगह नायलॉन का इस्तेमाल होता है। नायलॉन के धागे पर कांच के बुरादे की कोटिंग की जाती है जिससे ये और ज्यादा खतरनाक हो जाता है। नायलॉन का धागा आसानी से टूटता नहीं है। अगर ये किसी की गर्दन में फंस जाए तो धारदार चाकू की तरह काम करता है और गर्दन कट जाती है। अगर घायल व्यक्ति वक्त पर हॉस्पिटल न पहुंचे तो मौत निश्चित है।
तेलंगाना में बुजुर्ग महिला घायल
आज ही चाइनीज मांझे की वजह से तेलंगाना के रंगारेड्डी में 85 साल की बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई। सड़क पर उनके पैर में मांझा लिपट गया उनका पैर बुरी तरह कट गया। उनके पैर में कई टांके आए हैं। हैदराबाद के नल्लकुंटा पुलिस स्टेशन के एएसआई नागराजु की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच सकी है।
राजस्थान के सीकर में भी हादसा
राजस्थान के सीकर में बाइक पर जा रहे प्रकाश बठोठ की कई अंगुलियां इस मांझे की चपेट में आने से कट गई। उनकी अंगुलियों में नौ टांके आए हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से राहुल नाम का लड़का बुरी तरह घायल हो गया है। बाइक पर जा रहे राहुल का गला भी चाइनीज मांझा से कट गया। अचानक हुई घटना से राहुल बाइक नहीं संभाल सके और गिरने से उनके कंधे की हड्डी और एक पसली भी टूट चुकी है। अब राहुल हॉस्पिटल में हैं।
पक्षियों के लिए भी जानलेवा है चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। मांझे में फंसकर हजारों बर्ड्स की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने चाइनीज मांझे पर पांबदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि चाइनीज मांझे से अगर किसी की मौत हुई तो उसे हादसा नहीं हत्या माना जाएगा और चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होगा। हाईकोर्ट ने ये भी साफ किया कि अगर कोई नाबालिग बच्चा चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहा है तो उसके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद अब मध्य प्रदेश पुलिस भी अलर्ट है।
चाइनीज मांझे के खिलाफ मध्य प्रदेश के सभी शहरों में अभियान चल रहा है। पतंग और मांझे की सप्लाई करने वाले व्यापारियों और दुकानदारों के यहां छापे पड़ रहे हैं। पुलिस ड्रोन के जरिए चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर नजर रख रही है। शहरों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लोगों को अवेयर किया जा रहा है। सूरत में लोगों को बाइक शील्ड बांटी जा रही है। हैदराबाद में भी चाइनीज मांझे को लगातार छापे पड़ रहे हैं। इसके बाद भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।




वलसाड में पुलिस पर हमला
चाइनीज मांझा जिंदगी की डोर काट सकता है ये बात ज्यादातर लोग जानते हैं। इसके बाद भी कुछ लोग थोड़े से मुनाफे के चक्कर में चाइनीज मांझा बेचते हैं। और अगर पुलिस छापा मारने पहुंचती है तो पुलिस पर हमला करने से नहीं चूकते। इस तरह की घटना गुजरात के वलसाड जिले में हुई है। वलसाड में चाइनीज मांझा बिकने की खबर मिलने के बाद एक पुलिसकर्मी को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। इस पुलिस वाले पर इलाके के लोगों ने हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा, उसकी अंगुलियां तोड़ दी और कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया,उन्हें गिरफ्तार किया गया और सरेआम परेड निकाली गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो महाराष्ट्र से चाइनीज मांझा खरीद कर लाते हैं और गुजरात में बेचते हैं।



