2023-11-30साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. तीनों ही फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं. सूर्यकुमार यादव टी20, केएल राहुल वनडे और रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान होंगे. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से अनुरोध किया कि वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे. वहीं मोहम्मद शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है. वनडे टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. रजत पाटीदार, साई सुदर्शन को भी नए चेहरे के रूप में टीम में शामिल किया गया है. युजवेंद्र चहल
संजू सैमसन को यह बड़ा मौका मिला है. वहीं वनडे टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है. वहीं सूर्या भी वनडे टीम से नदारद हैं. वहीं टेस्ट टीम से केएस भरत की छुट्टी कर दी गई है. अब टेस्ट टीम में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन हैं. टेस्ट टीम के उपकप्तान अब जसप्रीत बुमराह होंगे.