क्रिकेट के विश्व कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. इस बार टी20 विश्व कप का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अन्य देशों की टीमों की तरह भारतीय टीम भी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी 12 सितंबर के दोपहर में सेलेक्टर्स वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकते है
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीमT20 World Cup 2022 के लिए इन संभावित 15 खिलाड़ियों को मिलेगी भारतीय टीम में जगह!रोहित शर्मा(C),केएल राहुल(VC), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्रोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह।