Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटको से तबाही, 24 घंटे में महसूस हुए 100 झटके से कापी, सुनामी का भी अलर्ट जारी कर दिया है

Spread the love

Taiwan Earthquake: 24 घंटे में ताइवान (Taiwan) की धरती एक बार नहीं, दस बार नहीं, 50 बार नहीं बल्कि करीब 100 बार कांपी है.

ताइवान में रविवार को भूकंप (Earthquake) के एक बार फिर तेज झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter scale) पर 7.2 मापी गई है. दरअसल, ताइवान से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे ये भूकंप महसूस किया गया है. वहीं, ताइवान के तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान (Japan) ने सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी कर दी है.

हाई-स्पीड रेल सेवाओं को किया गया था रद्दएजेंसी ने बताया कि, भूकंप के बाद इलाके में चीखम-चिली मच गई थी. लोग घरों से बाहर की ओर दोड़े. गनीमत ये रही इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली. उन्होंने बताया, भूकंप के चलते दक्षिणी काओशुंग शहर (Kaohsiung City) में मेट्रो सिस्टम (Metro System) काफी देर तक प्रभावित रहा. ताइवान रेलवे प्रशासन ने हुलिएन और ताइतुंग को जोड़ने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया था. साथ ही हाई स्पीड रेल सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया था. इस भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी के उत्तर में बताया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *