दीपांशु काबरा जनसंपर्क, अधिकारी संवाद
रायपुर। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में रायपुर में इस अवसर पर 13 मार्च को वाक अ कॉज कार्यक्रम का आयोजन जनता हैं
डॉ किरणमई नायक ने Walk a cause में शामिल होने का आग्रह किया, ये आयोजन रायपुर के मरीन ड्राइव में रविवार सुबह 6:00। बजे से शुरू होगा..
veena sender ,The Phrase ‘WALK A CAUSE’ itself speaks about the paramount entity of society. But this time the cause is for WOMEN i.e, 0-TOLERANCE AGAINST WOMEN CRIME. The vision is to reunite and let every woman of the city shall be now aware about their safety schemes which has been specially initiated by the CG POLICE & to know your rights for safety.