सुकन्या समृद्धि योजना विशेष शिविर का आयोजन …

Spread the love

बलौदाबाजार में बालिकाओं के सुखद भविष्य के लिये जिला मुख्यालय स्थित डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खोले जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

,9 फरवरी 2022 को बलौदाबाजार में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खोले जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर 8 से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित होगी। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना के साथ ही,आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेशन,पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार इनरोलमेंट,दो एवं चार पहिया वाहनों का बीमा हेल्थ इनशोरेंस से संबंधित भी कार्य होंगे। शहर वासियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पालक जिनके यहां बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता नही खुला है वे सभी सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेकर बच्चियों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित सकते है। इस संबंध में डाकपाल बलौदाबाजार ने बताया की खाता खोले जाने हेतु बालिका का जन्म प्रमाण पत्र एवं पालक का आधार तथा पेन कार्ड तथा तीन फोटो की आवश्यकता होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के योग्यता सम्बन्धी मानदंड

सुकन्या समृद्धि योजना के योग्यता सम्बन्धी मानदंड निम्नलिखित हैं:

माता/पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बच्ची के 10 साल का होने से पहले उसकी तरफ से एक एसएसवाई अकाउंट खोल सकते हैं।
बच्ची, एक निवासी भारतीय होनी चाहिए।
एक परिवार में, दो लड़कियों के लिए अधिक-से-अधिक दो अकाउंट खोले जा सकते हैं।
तीसरा एसएसवाई अकाउंट, जुड़वाँ लड़कियों के मामले में खोला जा सकता है।

भारत में हर लड़की के लिए पैसे बचाना है। इस विचार पर दोबारा भरोसा जगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना’ शुरू की। यह लघु बचत योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का हिस्सा है। इसे घरेलू बचत का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार की एक पहल भी माना जा रहा है, ह योजना माता-पिता को अपनी लड़की की शिक्षा और भविष्य के लिए पैसे बचाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। और हाँ

अभिभावक या माता-पिता, लड़की के 10 साल का होने तक अकाउंट का संचालन कर सकते हैं।
18 साल का होने के बाद लड़की को ही अकाउंट का संचालन करना होगा।

एक परिवार में, दो लड़कियों के लिए अधिक-से-अधिक दो अकाउंट खोले जा सकते हैं।
तीसरा एसएसवाई अकाउंट, जुड़वाँ लड़कियों के मामले में खोला जा सकता है।

पासबुक में कौन-कौन से विवरण दर्ज किए जाते हैं…?

एसएसवाई अकाउंट खुलने के बाद, डिपोजिटर को एक पासबुक मिलता है। पासबुक में अकाउंट खुलने की तारीख, बच्ची के जन्म की तारीख, अकाउंट नंबर, नाम, अकाउंट होल्डर का पता, और डिपोजिट किए गए अमाउंट का जिक्र रहता है।

अकाउंट में पैसे डिपोजिट करते समय, इंटरेस्ट पेमेंट लेते समय, और अकाउंट बंद करते समय, बैंक या पोस्ट ऑफिस में पासबुक सबमिट करना जरूरी होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला टैक्स बेनिफिट में गिने जाते हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना पर निम्नलिखित टैक्स बेनिफिट मिलते हैं। इसलिए समय रहते सभी अभिभावकों को इसका लाभ लेना बहोत ज़रूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *