रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों के लिए यात्रियों हेतु विशेष घोषणा की है जिसके तहत जाने और आने की टिकट एक साथ बुक करने पर , भारतीय रेलवे यात्रियों को वापसी यात्रा की टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान करेगी .

यात्रियों को इस त्योहारी छूट का लाभ यात्रियों को आगामी 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर की जाने की यात्रा पर और 17 नवम्बर से 1 दिसम्बर के बीच की गयी वापसी यात्रा टिकट पर लागू होगी .
14 अगस्त से जारी किये गए यात्रा टिकटों पर इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा . दूरोंतो , राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम यात्री ट्रेने जिनके किराये , मांग के अनुसार घटते बढ़ते रहते हैं यानी जिनके किराये डाइनैमिक प्राइसिंग की श्रेणी में आते हैं उन पर ये योजना लागू नहीं होगी .