- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे आखिर कौन
- 3 गाड़ियों ने मूसेवाला की कार को आकर रोका था.
- चश्मदीदों के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.
पंजाब में रविवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि अज्ञात हमलावरों ने अचानक से सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 से फायरिंग की। जिसमें मूसेवाला की मौत हो गई।
पंजाब सरकार की और से सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही हत्या
उधर, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू ने मूसेवाला की हत्या के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार के गलत फैसले के चलते कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मूसेवाला कांग्रेस के टिकट पर विधासभा का चुनाव भी लड़े थे. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. इस अटैक में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. एक ही दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था. चश्मदीदों के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.
सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर सिद्धू की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। मौत से ठीक चार दिन पहले उन्होंने आखिरी पोस्ट किया था।
दोषी बख्शे नहीं जाएंगे- सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और गहरा दुखी हूं. इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं.