शेन वॉर्न की मौत
अलविदा वॉर्न अपनी फिरकी से दुनिया भर के बल्लेबाजों की निंद उड़ाने वाले सर्वकालीन महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन क्रिकेट के सुनहरे अध्याय का समापन है । बॉल ऑफ सेंचुरी से लेकर खतरनाक फ्लिपर , मैदान के अंदर फाइटर और बेबाक अंदाज दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में हमेशा जिंदा रहेगा ।
Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास केमहान स्पिनर शेन वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाईलैंड में हार्ट अटैक आने के कारण शेन वॉर्न की मौत हो गई. शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है. शेन वॉर्न श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में
कुल 708 विकेट झटके हैं. शेन वॉर्न के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया है. भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.’