Shane Warne Death:ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉर्न का निधन

Spread the love

शेन वॉर्न की मौत

अलविदा वॉर्न अपनी फिरकी से दुनिया भर के बल्लेबाजों की निंद उड़ाने वाले सर्वकालीन महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन क्रिकेट के सुनहरे अध्याय का समापन है । बॉल ऑफ सेंचुरी से लेकर खतरनाक फ्लिपर , मैदान के अंदर फाइटर और बेबाक अंदाज दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में हमेशा जिंदा रहेगा ।

Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास केमहान स्पिनर शेन वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाईलैंड में हार्ट अटैक आने के कारण शेन वॉर्न की मौत हो गई. शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है. शेन वॉर्न श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में

कुल 708 विकेट झटके हैं. शेन वॉर्न के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया है. भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *