

पंजाब सरकार के द्वारा पंजाब प्रान्त में खिलाड़ियों के कौशल की पहचान करने व खेल समर्थक माहौल बनाने के उद्देश्य से खेल विभाग के द्वारा पंजाब खेल मेले ‘खेडा वतन पंजाब दियां’ का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्यतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे पंजाब के पटिआला शहर मे हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच एवं पुरुस्कार वितरण समाहरोह मे सम्मिलित हुए।

14 से कम आयु वर्ग से लेकर 70 वर्ष तक के लोगों के लिए आयोजित की जा रही इस खेल प्रतियोगिताएं मे मुख्य अतिथि मृणाल ने पंजाब सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की पंजाब खेलो के गढ़ के नाम से पुरे विश्व मे प्रसिद्ध है, इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करने के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों को स्वस्थ रखने एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों को मैदान से जोड़ने के कारण राज्य के उदयमान खिलाड़ियों को मार्गदर्शन एवं बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
