Sania Mirza Divorce: सानिया मिर्जा के शौहर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर सबको हैरान कर दिया

Spread the love

पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी की है. वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शोएब ने इससे पहले सानिया के साथ शादी की थी. सानिया और शोएब का एक बेटा भी है. बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है. लेकिन अब 14 सालों के रिश्ते के बाद सानिया और शोएब अलग हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों का तलाक हो गया है. अहम बात यह है कि तलाक दोनों की सहमति से हुआ है.

क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की है यह शोएब और सानिया मिर्ज़ा के अलग होने की चर्चा के बाद हुआ है

उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से किया दूसरा निकाह उनकी पहले भी एक शादी हो चुकी है

क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की है। यह शोएब और सानिया मिर्ज़ा के अलग होने की चर्चा के बाद हुआ है। इस कपल ने 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। जब से शादी की फोटोज सामने आई हैं, तब से एक्ट्रेस सना जावेद को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं। इस बीच, आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर सना जावेद हैं कौन।

सना जावेद एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं जो उर्दू टेलीविजन शोज में दिखाई देती हैं। उन्होंने 2012 में ‘शहर-ए-ज़ात’ से डेब्यू किया और बाद में कई सीरियल्स में नजर आईं। उन्हें रोमांटिक ड्रामा ‘कहानी’ में लीड रोल के बाद पहचान मिली।

सानिया शोएब का 14 सालों के लम्बे रिश्ते के बाद बिखरा एक खुबसूरत टूटा रिश्ता, बेटा अजहान के साथ

इससे पहले, शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 2010 में हैदराबाद में एक पारंपरिक मुस्लिम समारोह में शादी की थी, जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में वलीमा हुआ था। कपल का पहला बच्चा इज़हान, 2018 में पैदा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *