Ukraine-Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को दो दिन हो चुके हैं. यूक्रेन रूस से अकेले लड़ रहा है. उसे नाटो देशों का साथ नहीं मिला है. फिर भी बहादूरी से सामना कर रहा है देखना होगा कि यूक्रेन रूस के सामने आखिर कितने दिन टिकता है.
जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो
क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अंडरग्राउंड होने की बातों को नकार दिया है. उन्होंने उसे रूस का प्रोपेगेंडा करार दिया है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को तीन तरफ से घेर लिया है. कीव पर हवाई हमलों के साथ जमीनी हमला भी जोरदार तरीके से कर रहा है. यूक्रेनी सेना रूस का सामना कर रही हैं. इस बीच ये बात तेजी से फैलने लगी थी कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की राजधानी कीव छोड़ कर भाग गए हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो राजधानी में ही हैं और यूक्रेन की बहादुर सेना के साथ रूस का सामना कर रहे हैं. वो आखिरी दम तक लड़ना पसंद करेंगे.