- यूक्रेन के मुताबिक जंग में रूस के 14 हजार 400 सैनिक मारे गए हैं
- शांति वार्ता शुरू करने का समय आ गया है- जेलेंस्की
- अब तक करीब 1000 से ज्यादा मिसाइलें दागी जा चुकी हैं
- 14 हजार 400 सैनिक मारे गए हैं,
- वहीं 95 प्लेन भी तबाह हुआ हैं.
- वहीं 115 हेलिकॉप्टर, 466 टैंक
- 213 अर्टिलरी पीसेज
- 1470 हथियारों से लैस वाहन,
- 72 एमएलआरएस, 3 नवें, 914 अन्य वाहन,
- 60 फ्यूल टंक रूस खो चुका है.
- 17 ड्रोन, 44 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर का नुकसान भी रूस को हुआ है
रूस यूक्रेन के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. मानव जीवन संकट में है,रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमले के कारण यूक्रेन के कई बड़े शहर बर्बाद हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ लाखों लोग देश छोड़ भाग रहे हैं .
816 नागरिकों की जान जा चुकी है
लंबे समय तक नुकसान उठाना पड़ेगा
जेलेंस्की ने शनिवार को चेताया कि ये रणनीति सफल नहीं होगी और यदि रूस युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो उसे लंबे समय तक नुकसान उठाना पड़ेगा.
कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक रूस को जंग के बीच 19 मार्च तक बड़ा नुकसान हुआ है. यूक्रेन के मुताबिक जंग में रूस के 14 हजार 400 सैनिक मारे गए हैं, वहीं 95 प्लेन भी तबाह हुआ हैं. वहीं 115 हेलिकॉप्टर, 466 टैंक, 213 अर्टिलरी पीसेज, 1470 हथियारों से लैस वाहन, 72 एमएलआरएस, 3 नवें, 914 अन्य वाहन, 60 फ्यूल टंक रूस खो चुका है. वहीं 17 ड्रोन, 44 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर का नुकसान भी रूस को हुआ है. इसके अलावा 11 स्पेशल हथियार भी बर्बाद हो चुका हैं.