Russia Ukraine War Live Updates: जंग में रूस को कितना हुआ नुकसान? यूक्रेन ने चौंकाने वाला किया दावा

Spread the love
  • यूक्रेन के मुताबिक जंग में रूस के 14 हजार 400 सैनिक मारे गए हैं
  • शांति वार्ता शुरू करने का समय आ गया है- जेलेंस्की
  • अब तक करीब 1000 से ज्यादा मिसाइलें दागी जा चुकी हैं
  • 14 हजार 400 सैनिक मारे गए हैं,
  • वहीं 95 प्लेन भी तबाह हुआ हैं.
  • वहीं 115 हेलिकॉप्टर, 466 टैंक
  • 213 अर्टिलरी पीसेज
  • 1470 हथियारों से लैस वाहन,
  • 72 एमएलआरएस, 3 नवें, 914 अन्य वाहन,
  • 60 फ्यूल टंक रूस खो चुका है.
  • 17 ड्रोन, 44 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर का नुकसान भी रूस को हुआ है

रूस यूक्रेन के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. मानव जीवन संकट में है,रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे हमले के कारण यूक्रेन के कई बड़े शहर बर्बाद हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ लाखों लोग देश छोड़ भाग रहे हैं .

816 नागरिकों की जान जा चुकी है

तबाही का आलम ये है कि युद्ध में संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यूक्रेन में अब तक कम से कम 816 नागरिकों की जान जा चुकी है. वहीं संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन के अंदर लगभग 65 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन का कहना है कि रूस ने जो बम छोड़े हैं उसमें कई बम फटे ही नहीं, उन्हें निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में यूक्रेन को लेकर बैठक में रूस और अमेरिका आमने-सामने आ गए. दरअसल, रूस ने यूक्रेन के क्षेत्र में जैविक हथियार बनाने का आरोप लगाया, जिसका जवाब अमेरिका ने दिया और रूस पर तीखा हमला बोला. रूसी प्रतिनिधि ने कहा कि जैविक हथियारों के अंश यूक्रेन के क्षेत्र में बनाए गए थे. हमारे रक्षा मंत्रालय को यूक्रेनी क्षेत्र में पेंटागन द्वारा की गई गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है. रूस के इस आरोप को अमेरिका की प्रतिनिधि ने सिरे से खारिज कर दिया. अमेरिका प्रतिनिधि ने कहा, ‘यूक्रेन में जैविक हथियार बनाने की कोई प्रयोगशाला नहीं है. रूस के बॉर्डर के पास भी नहीं, कहीं भी नहीं.

लंबे समय तक नुकसान उठाना पड़ेगा

जेलेंस्की ने शनिवार को चेताया कि ये रणनीति सफल नहीं होगी और यदि रूस युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो उसे लंबे समय तक नुकसान उठाना पड़ेगा.

कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक रूस को जंग के बीच 19 मार्च तक बड़ा नुकसान हुआ है. यूक्रेन के मुताबिक जंग में रूस के 14 हजार 400 सैनिक मारे गए हैं, वहीं 95 प्लेन भी तबाह हुआ हैं. वहीं 115 हेलिकॉप्टर, 466 टैंक, 213 अर्टिलरी पीसेज, 1470 हथियारों से लैस वाहन, 72 एमएलआरएस, 3 नवें, 914 अन्य वाहन, 60 फ्यूल टंक रूस खो चुका है. वहीं 17 ड्रोन, 44 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर का नुकसान भी रूस को हुआ है. इसके अलावा 11 स्पेशल हथियार भी बर्बाद हो चुका हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *