

छत्तीसगढ़ सहित बस्तर क्षेत्र में दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के चलते सभी नदी उफान पर है। वहीं बाढ़ में अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बोलेरो महला नदी में बह गया। नगर पंचायत अध्यक्ष समते अन्य 4 लोग बोलेरो में सवार थे और उफनती नदी में पेड़ के सहारे खड़े युवक और उनके साथियों को रेस्क्यू टीम ने मौके में जाकर सुरक्षित निकाला।

और त्वरित स्थानीय स्तर पर भाजपा के नेता,पदाधिकार, व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए । जहां नगर पंचायत राधेलाल नाग व अन्य लोग फंसे हुए थे। मुख्यमंत्री श्री मुख्यमंत्री विष्णु साय ने ट्वीट कर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सारे लोगों को बधाई दी व श्री राधेलाल नाग सहित अन्य लोगों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
